जगदलपुर -: शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय (बस्तर विवि) के प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी पाठ्यक्रम में पंजीकृत शोधार्थी सियालाल नाग ने शोध प्रबंध विषय बस्तर जिले में मद्यपान की समस्या के विशेष संदर्भ में महिला उत्पीडऩ एवं मानवाधिकारों का अध्ययन पर शोध कार्य पूर्ण करने के बाद मौखिकी परीक्षा दी। सियालाल नाग ने अपना शोध कार्य निर्देशक डॉ. लक्ष्मी लेकाम, सहायक प्राध्यापक, भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज कांकेर के निर्देशन में शोध केन्द्र शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय जगदलपुर में पूर्ण किया। इस अवसर पर उपस्थित कुलपति प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा शोधार्थी को शुभकामनाएं दी गई। कुलपति ने कहा कि आज विश्वविद्यालय में पीएचडी उपाधि के लिए शोधार्थी के शोध प्रबंध मूल्यांकन उपरांत प्रथम मौखिकी परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने शोधार्थी एवं शोध निर्देशक तथा शोध केन्द्र को शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने शोध निर्देशकों को प्रोत्साहित करते हेतु कहा कि किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए उसके विजन को देखना जरूरी होता है। निर्धारित समय में कोई कार्य संपन्न करने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करना आवश्यक है। अधिक से अधिक शोध करना है तभी शोध कार्य समय पर पूर्ण हो सकेगा। जितना रिसर्च होगा विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों के लिये नैक प्रत्यायन में बेहतर ग्रेडिंग प्राप्त होगा। इस दौरान डॉ. विनोद कुमार पाठक कुलसचिव, डॉ. लक्ष्मी लेकाम शोध निर्देशक, डॉ. सुभाष चंद्राकर विषय विशेषज्ञ, डॉ. संजीवन कुमार सहायक प्राध्यापक, डॉ. ऑनंद मूर्ति मिश्रा, डॉ. संजय कुमार डोंगरे, सहायक ग्रंथपाल, देवचरण गावड़े, सहायक कुलसचिव, केजू राम ठाकुर, सीएल टंडन सहायक कुलसचिव, विपिन कुमार गुप्ता कक्ष अधिकारी, दुष्यंत मेश्राम सहायक ग्रेड-1 एवं अन्य शिक्षकगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।