Monday, August 25, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाकुपोषित निर्मला पण्डो को स्टाफ नर्स ने मारी थप्पड़ गाली-गलौज देकर अस्पताल...

कुपोषित निर्मला पण्डो को स्टाफ नर्स ने मारी थप्पड़ गाली-गलौज देकर अस्पताल से भगाया, कुपोषण से महिला की हालत गंभीर

उदय कुमार पण्डो

बैकुंठपुर -: कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के केशगवा ग्राम से अति गरीब एवं विशेष पिछड़ी पण्डो जनजाति की महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर कोरिया में भर्ती होने के दौरान थप्पड़ मार कर भगाया गया,  महिला के साथ 4 माह का नवजात शिशु भी था,  चप्पल पहन कर अंदर आने के कारण स्टाफ नर्स ने गाली-गलौज करते हुए मारा गया थप्पड़, मरीज  निर्मला पण्डो के शरीर में लगभग 6 ग्राम खून है इस लिए सोनहत सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल बैकुंठपुर कोरिया में रिफर किया गया था जिससे कि खून चढ़ाया जा सके।

लेकिन वहां तो स्टाफ नर्स के आंतक से तुंरत पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति महिला को भागना पड़ा। महिला की गंभीर स्थिति बताया जा रहा है। ठीक से चल भी नहीं पा रही है , कमजोरी के कारण शरीर कांप रहा है, कमजोरी ज्यादा बताया जा रहा है और ऊपर से उसके साथ मारपीट किया गया है। कुपोषित निर्मला पण्डो ठीक से बैठ भी नहीं पा रही है। स्टाफ नर्स ने अनेक प्रकार से गलत टिप्पणी भी की तुम्हे खून कौन देगा तुम लोग आ जाते हो सब परिवार लेकर ।
महिला ने अस्पताल से घर आकर बताई आप बीती, पण्डो समाज में नाराजगी का माहौल प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए और दोषी स्टाफ नर्स के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए। जांच एवं कार्यवाही नही होने पर पण्डो समाज करेगा आंदोलन ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments