Monday, August 25, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाशिक्षा , स्वास्थ्य , संस्कृति, पेसा, वन संरक्षण कानून के संबंध में...

शिक्षा , स्वास्थ्य , संस्कृति, पेसा, वन संरक्षण कानून के संबंध में ग्राम पानीडोबीर में दी गई जानकारी

कोयलीबेड़ा -: ग्राम पानीडोबीर में शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, पेसा, वन संरक्षण कानून के संबंध में दी गई जानकारी के साथ पानीडोबीर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर अति संवेदनशील इलाके ग्राम पानीडोबीर में भोमरा परगना द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य  संस्कृति, पेसा, वन संरक्षण कानून को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था ! इसमें ब्लॉक के 31 गांव के साथ अबूझमाड़ के ग्रामीण भी शामिल हुए थे ! इस मौके पर ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ! क्षेत्र में इस तरह पहली बार आयोजन होने से लोगों में उत्साह दिखा ! ग्रामीणों ने बताया इस तरह का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है ! इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ, शिक्षा, पेशा और वन संरक्षण कानून संबंधित जानकारी मिली ! ग्रामीणों ने बताया अंदरूनी गांवों में शिक्षा का स्तर बहुत ही खराब है ! इसके चलते बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं ! सरकार द्वारा लाई गई नई पेशा कानून में ग्राम सभा के मूल भावना को ही खत्म कर दी गई हैं ! परियोजनाओं के लिए वन भूमि का डायवर्सन होता है, तो वन अधिकार मान्यता कानून के तहत ग्राम सभा की अनिवार्य सहमति का प्रावधान है ! लेकिन केंद्र सरकार द्वारा 2022 वन संरक्षण अधिनियम में ग्राम सभा के सहमति के प्रावधान को ख़त्म कर दिया गया है ! कार्यक्रम में क्षेत्रीय मांझी रामजी आंचला, सनीता नवगो, पीलू उसेंडी, सनकु उसेंडी ,बसंत ध्रुव, विश्वनाथ, सुनील अचला, बैजनाथ कड़ियाम , सुखीराम , जागे पुजारी , लच्छू गावड़े, हेमा हुपेंडी, पुनारो बघेल, सानोती उसेंडी, लखेश्वर ध्रुव, केमराज उसेंडी के साथ आसपास के सभी गाँव के ग्रामीण जन उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments