लखनपुरी -: गोंडवाना समन्वय समिति परसोदा में गोंडवाना भूमि के लोगों द्वारा ठाकुर गायता जोहरनी पर्व मनाया गया ! इस मौके पर लया लयोर, मातृशक्ति, पितृशक्तियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ! इस कार्यक्रम में काश्मीर गोटा, कांति नेताम , राजेश्वरी नेताम , सितेश कोडोपी , शैलेंद्री सलाम , कौशिल्या नेताम द्वारा खम्मन गोटा के नेतृत्व में रेला पाटा गाया गया ! नार कोटतरा के मनीष गंगवाल , खम्मन सलाम , अशोक कुमार नेताम , गायता घनश्याम नेताम पस्थित थे ! कार्यक्रम में गोंडवाना समाज के सेवानिवृत्त लोगों को भी सम्मानित किया गया !कार्यक्रम में गोंडवाना जिला उपाध्यक्ष शिव तुमरेटी, विष्णु जुर्री, पवन नेताम, बीनू कांगे, ज्ञानसिंग मंडावी, रामेश्वर केमरो सहित 12 गांव के गायता व समाजगढ़ उपस्थित थे !