मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर -: कोया पुनेम् गोंडवाना महासभा कोटाडोल द्वारा ग्राम कमर्जी , विकासखंड भरतपुर जिला MCB छ.ग. में 18 सितम्बर को गोंड़वाना के महाराजा शंकर शाह पुत्र कुँवर रघुनाथ शाह मरावी जी का बलिदान दिवस आयोजन जिला अध्यक्ष मोहन सिंह परस्ते की अध्यक्षता में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोयतुर मनोज सिंह कमरों के मुख्य अतिथि में , राष्ट्रीय सचिव विद्यासागर सिंह श्याम एवं छ.ग. प्रदेशाध्यक्ष तिरुमाल रायसिंह श्याम जी के विशिष्ट अतिथि में किया गया ।

इसी कड़ी में सभा को संबोधित करते हुए श्री कमरो ने कहा कि हमें महाराजा शंकरशाह और कुँवर रघुनाथ शाह के समाज और राष्ट्रहित में दिये गये बलिदान को जाया नहीं होने देंगे , उनसे हमें सीख लेने की आवश्यकता है तथा आज के संदर्भ में सामाजिक स्थिति पर गौर करे तो हम पाते हैं कि हमारा समाज क्षेत्रीय विभिन्नताओं और संगठनवाद में बटकर सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति बाधक बन रही है, सभी क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों को एकजुट कर राष्ट्रीय स्तर पर “एक विचारधारा – एक दृष्टिकोण” से क्षेत्रीय संगठनों को एक सूत्र में बांधकर एक रूपता लायेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव श्री. श्याम जी ने कहा कि कोयतुर विचारधारा जो कि हम कई पीढ़ियों से मानते चले आ रहे हैं बाहरी चकाचौंध से हम अपने मौलिक विचारधारा से दूर बढ़ते जा रहे हैं हमारे नेंग मिजान परम्पराएँ आज भी प्रासंगिक है इसे बनाये रखने की आवश्यकता है । महासभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ति. राय सिंह श्याम जी ने कहा कि हमारे कोया विडार के तीन नेग दस्तूर जिनको निभाने में अनावश्यक खर्च से समाज को बचाना आवश्यक हो गया है । कार्यक्रम का संचालन हरगोविंद सिंह मरकाम ने किया !

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष (MCB) मोहन सिंह परस्ते , जिला सचिव (MCB) शिवशंकर सिंह मरकाम , खड़गवां ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कोराम , धर्माचार्य शिव दयाल सरुता, रामाराम सिंह मरकाम , सर्वजीत सिंह , अर्जुन सिंह मरकाम , परम सिंह मरकाम , विजेन्द्र सिंह, रामेश्वर मरकाम ,बीरबल सिंह , रामेश्वर सिंह उलाडी , धन साय मरकाम , जी.एस. पोर्ते , पतिराज सिंह, हिंगला सिंह , नानू ,बाबू सिंह आयम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे !