राकेश सांडिल – कोरबा -: 18 सितंबर 2022 को शंभू शक्ती सेना के द्वारा महाराजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के 165 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा गया था जिसमें 8:00 बजे से शंभू शक्ती सेना का रैली बुढ़ा देव स्थल गुरसिया बाजार से प्रशिक्षण स्थल बुढ़ा देव काजू बाड़ी पहुँचीं इस प्रशिक्षण में शंभू शक्ती सेना के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे जिसमें राकेश सांडिल प्रदेश अध्यक्ष, उमा शंकर मरपच्ची प्रदेश उपाध्यक्ष, संदीप पोर्ते प्रदेश महासचिव, लव कुमार राजेश मांझी प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी, दिनेश कोर्राम प्रदेश प्रचार प्रसार सह सचिव, प्रफुल्ल पालिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, एवं आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंच लोगों का भी और सहयोग एवं योगदान दें जिसमें पूर्व सरपंच चंद्रकला पोर्ते लेपरा , विक्रम मरकाम सरपंच ऐतमानगर डूमरमुडा,गोंडवाना महासभा तिवरता के वरिष्ठ सदस्य गण भी उपस्थित रहे जिसमें शिवनारायण पोर्ते, नारायण मरावी आदि ग्रामीण सदस्यों सगा समाज लोगों का भी सहयोग रहा तन मन धन से शंभू शक्ति सेना का सहयोग किया और कार्यक्रम को सफल बनाएं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अन्य जिलों से आए हुए प्रशिक्षु ने इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया !
जिसमें जिला के पदाधिकारी सरजू सरोटिया जिला अध्यक्ष कोरबा, महिपाल उइके जिलाध्यक्ष कोरिया, अशोक उईके जिला संगठन सचिव, प्रियेश श्याम जिला संगठन सह सचिव, कार्तिक मरकाम विधि सलाहकार कोरबा,ओम प्रकाश पोर्ते शिक्षा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष , राजू मांझी जिला उपाध्यक्ष बलौदा बाजार, बलराम सरोटिया जिला कार्यकारिणी सदस्य, उत्तरा सरोटिया जिला कार्यकारिणी सदस्य, एवं विकास खंड पदाधिकारियों और पंचायत इकाई के कार्यकारिणी सदस्य भी अपनी उपस्थिति दिए जिसमें जय कुमार पोर्ते विकास खंड अध्यक्ष पाली, सुबरन कोर्चो विकासखंड अध्यक्ष केल्हारी कोरिया, ईमान सिंह मरावी विकास खंड सांस्कृतिक सचिव रामानुजनगर सूरजपुर, पूर्णिमा सोरी विकास खंड सांस्कृतिक सचिव प्रेम नगर जिला सूरजपुर, एवं पंचायत इकाई समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे और आदिवासी शक्तिपीठ के वरिष्ठ सदस्य गण भी उपस्थित रहे जिसमें निर्मल राज उपाध्यक्ष , रमेश सिरका संगठन प्रमुख , उपस्थित रहे प्रारंभ सत्र में तिरु.आर. एन टेकाम जी के द्वारा संविधान के प्रमुख अनुच्छेद का विशेष रूप से सारगर्भित प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात नवनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और सभी प्रशिक्षु ,समाज के सदस्यों को भोजन कराया गया उसके बाद द्वितीय सत्र के प्रमुख प्रशिक्षक तिरु.गणेश मरपच्ची। के द्वारा गोंडवाना क्या है गोंडवाना भू भाग, मानव जन्म इतिहास को लेकर मानव सभ्यता को समझाते हुए परंपरा रीति रिवाज को भी कालखंड में जानकारी दिया गया !
अंत में शंभू शक्ती सेना के द्वारा सभी को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया एवं इसी के साथ लगभग 300 लोगों ने शंभू शक्ती सेना का शपथ लिया एवं सभी लोगों ने हृदय से आत्मसात कर सामाजिक हित में कार्य करने के लिए इच्छा जताई एवं सभी के द्वारा शंभू शक्ती सेना को प्रतिक्रिया दिया गया ताकि भविष्य में सुधार करते हुए बेहतर समाज हित में कार्य कर सकें और शंभू शक्ती सेना के द्वारा रात्रि कालीन में गोंडीयन गाथा चलता हुआ जो कि अभी चल ही रहा है ! सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को ढेर सारी शुभकामनाएं आशा करते हैं आप समाज हित में बेहतर कार्य करें !