गौरेला पेंड्रा मरवाही -: जीपीएम में राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया गया ! इस कार्यक्रम का आयोजन सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा किया गया कार्यक्रम माध्यमिक शाला बस्ती के ग्राउंड में मनाया बलिदान दिवस, राजा शंकर शाह व रघुनाथ शाह जी को श्रद्धांजलि दी गयी व बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सुझाव दिया गया !

कार्यक्रम में प्री मैट्रिक आदिवासी बालक एवं प्री मैट्रिक्स आदिवासी कन्या छात्रावास के बच्चे उपस्थित रहे व सर्व अदिवासी समाज युवाप्रभाग के कार्यकारी अध्यक्ष तेज कुमार मेश्राम , राजा राम पोर्ते , शिवनाथ सिंह कोराम, रमेश कुमार उपसरपंच बस्ती,प्रहलाद सिंह वाकरे ,बुधवार सिंह मरकाम ,एनसाय सिदार ,रमेश कुमार श्याम ,विक्रांत मिश्रा बालक छात्रावास अधीक्षक, प्रीति शुक्ला आदिवासी कन्या छात्रावास अधीक्षिका, राजकुमार मरावी, सुरेंद्र कुमार पोर्ते, बृजपाल वाकरे ,बी एस मरकाम, प्रह्लाद सिंह वाकरे, राजकुमार मरावी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे ! राजा शंकर शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा थे, जिन्हें अंग्रेजों ने उनके पुत्र सहित 18 सितम्बर 1857 को विप्लव भड़काने के अपराध में तोप के मुँह से बांधकर उड़ा दिया था ! ये दोनों गोंड समाज से हैं, उनके पुत्र का नाम कुंवर रघुनाथ शाह था !