Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़गोण्डवाना सेवा न्यास अमूरकोट अमरकंटक के तत्वाधन में मनाया गया शंकर शाह...

गोण्डवाना सेवा न्यास अमूरकोट अमरकंटक के तत्वाधन में मनाया गया शंकर शाह रघुनाथ शाह बलिदान दिवस

बिलासपुर -: दिनांक 18.09.2022 को  गोण्डवाना सेवा न्यास अमूरकोट अमरकंटक के तत्वावधान में गोण्डवाना सम्राज्य के महाराजा शंकरशाह एवं पुत्र रघुनाथ शाह मरावी जी की 165वीं. बलिदान दिवस , एवं समाजिक  बैठक का आयोजन गोण्डवाना भवन जोरापारा बिलासपुर में आयोजित किया गया !

जिसके मुख्य अभ्यागत रामचंद्र ध्रुव जी (जिलाध्यक्ष छ.ग.अनु.जनजाति शा.से.वि.संघ. बिलासपुर ) एवं अध्यक्ष ता -जनक ध्रुव जी (अध्यक्ष गोण्डवाना सेवा न्यास अमूरकोट अमरकंटक) जी ने किया।सबसे पहले सभी अतिथियों ने महाराजा शंकरशाह ,पुत्र रघुनाथ शाह जी के तैलचित्र पर ,माल्यार्पण कर,पेनाजंलि अर्पित किये !

सन् 1857की क्रांति में गोण्डवाना के महान सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान किये ,उनके कार्यो को स्मरण करते हुए उनके  योगदानों उल्लेख किया गया !

सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा को समाज के महत्वपूर्ण माना तथा समाज विकास के लिए आवश्यकता पर बल दिये।पेनाजंलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा.बालमुकुंद मरावी ,(सचिव ) परमेश्वर सिंह जगत (सभापति गोण्डवाना महासभा परसाहीनाला ),भरतलाल मार्को (प्रदेशकार्यकारणी सदस्य छ.ग.अनु.जनजाति शा.से.वि.संघ. कोटा) , अशोक ध्रुव (पटवारी ) हीरालाल ध्रुव (सहायक कमाडेंट सकरी बटालियन बिलासपुर )राजीव ध्रुव (जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर) लवसिंह पोर्ते (समाज सेवी कोटा ),  घनश्याम जी ,शिवसन ध्रुव (व्याख्याता बिलासपुर), रामसिंह मरावी (सकरी बिलासपुर), दुर्गेश ध्रुव (खुरदुर  कोटा) खेदु जगत (खुरदुर)  अपुप ध्रुर्वे ( जिला उपाध्यक्ष छ.ग.अनु.जनजाति शा.से.वि.संघ .बिलासपुर) सियाराम नेताम जी  सहित बडी संख्या में मूलवंशी समुदाय के लोग उपस्थित हुए सभा का संचालन बी.एल.जगत.(जिलासंयोजक बिलासपुर गोण्डवाना सेवा न्यास अमूरकोट,अमरकंटक ) ने किया !

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments