कोण्डागाँव – मुड़ा क्षेत्र स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें चौदाह पंचायत के लगभग चार सौ युवा युवतियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिए और जनजातीय समुदाय के संवैधानिक अधिकार जैसे – भारतीय संविधान, पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून, रोफरा कानून इत्यादि सवैंधानिक अधिकार, जनजातियों के इतिहास और कोया पुनेम जैसे विषयों के लिए विभिन्न जिलों के विषय विशेषज्ञों ने अपना- अपना वक्तव्य रखा और जनजातीय समाज के युवा युवतियों के जिर्र को जगाया !
मुड़ा क्षेत्र – बुनागांव में इस आयोजन का रूपरेखा सर्व आदिवासी समाज , युवा प्रभाग के युवा – युवतियों ने क्षेत्र के मार्गदर्शको से सुझाव लेकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। और अपने आने वाले भविष्य के लिए पुनेमी ज्ञान अर्जित कर के अपने – अपने गॉंव के जल ,जंगल और जमीन को बचाने का संकल्प लिये है।
अध्यक्ष – सर्व आदिवासी समाज, मुड़ाक्षेत्र बुनागांव – समाज प्रमुख का कहना है कि “यह कार्यक्रम को आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य मेरे मुड़ा क्षेत्र के युवा युवती जनजातीय समाज के इतिहास, संस्कृति, भाषा बोली,और जनजातीय समाज की संवैधानिक अधिकारों को जाने,समझे और उसका अपने अपने घर,गाँव में स्वंय परिपालन कर आदिवासी समुदाय को जागरूक कर सके।
गॉवरमेन्ट इम्प्लॉइज वेलफेयर ,विकासखण्ड -कोण्डागाँव –
के अध्यक्ष का कहना है कि “हम हमारे रीति नीति से भटक रहें है इसलिए इस तरह के आयोजन करने की आवश्यकता पड़ा ताकि समाज जागरूक हो सके।”