Thursday, January 15, 2026
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महाकेन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने कई राज्यों के समुदायों के साथ छत्तीसगढ़ के भी...

केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने कई राज्यों के समुदायों के साथ छत्तीसगढ़ के भी 12 समुदायों को दिया अनुसूचित जनजाति का दर्जा

रायपुर -: केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा कई राज्यों के छत्तीसगढ़ के भी 12 समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दे दिया है । छत्तीसगढ़ के जिन 12 जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मंजूरी दी गई है। उन 12 समुदायों का नाम इस प्रकार है ।
     इन 12 समुदायों में भारिया भूमिया के पर्याय के रूप में भुईंया, भूईंया, भूयां नाम के अंग्रेजी संस्करण को बिना बदलाव किए भरिया के रूप में भारिया का सुधार। पांडो के साथ पंडो, पण्डो, पन्डो। धनवार के पर्याय के रूप में धनुहार, धनुवार, गदबा, गोंड के साथ गोंड़, कौंध के साथ कांेंद, कोडाकू के साथ कोड़ाकू, नगेसिया, नागासिया के पर्याय के रूप में किसान, धनगढ़ का परिशोधन धांगड़ शामिल हैं। इन जाति समुदायों के छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल होने के बाद इन्हें शासन की अनुसूचित जनजातियों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। छात्रवृत्ति, रियायती ऋण, अनुसूचित जनजातियों के बालक-बालिकाओं के छात्रावास की सुविधा के साथ कई और शासकीय सेवा और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का लाभ मिल सकेगा ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments