कोरबा :- माध्यमिक विद्यालय सिरमिना प्राचार्य श्री रमेश कुमार चंद्रा छात्राओं के ऊपर अभद्र व्यवहार कर रहा था ! जिसके कारण छात्रों को पढ़ाई करने में तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था , छात्रों का कहना है कि प्राचार्य ने अपनी पत्नी श्रीमती भारती चंद्रा सहायक शिक्षक के नियुक्ति है !

और वह सिर्फ पेमेंट उठाती थी और 1 दिन भी स्कूल नहीं आती थी छात्रों का आरोप है कि सिरमिना स्कूल के प्राचार्य का प्रभार संस्कृत विषय के व्याख्याता रमेश कुमार चंद्रा ने संभाला है तब से वे भी कभी नियमित स्कूल नहीं पहुंचते ! पद का दुरूपयोग करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी भारती चंद्रा को अंग्रेजी विषय के खाली पद पर अतिथि शिक्षक में नियुक्त किया है जो कक्षाएं लेने स्कूल नहीं पहुंचते, जबकि वेतन आहरण किया जाता रहा है। स्कूल भवन के रखरखाव व रंग-रोगन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा ! स्कूल के शौचालय जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं ! इसे लेकर ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था, जिस पर स्कूल का निरीक्षण भी किया गया था !

इस दौरान अनुपस्थित रहे प्रभारी प्राचार्य चंद्रा को इसकी जानकारी होने पर स्कूल पहुंचे और छात्रों को खरी-खोटी सुनायी ! छात्र सत्येन्द्र कुमार से अपशब्द कहकर मारपीट किया गया। प्रभारी प्राचार्य को स्कूल से तत्काल हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है !