Monday, August 25, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाजेल में बंद ट्राइबल समुदाय की व्यक्तियों को निकालने के लिए बनाये...

जेल में बंद ट्राइबल समुदाय की व्यक्तियों को निकालने के लिए बनाये गए नए संघ “जेल रिहाई संघ

बस्तर संभाग -: बस्तर बीजापुर जिले के जनजातीय समुदाय ने भैरमगढ़ में धरना – प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन जेल में व्यवस्थित ढंग से फैली अव्यवस्था को दूर करने के लिए ट्राइबल जनजातीय भाइयों की जेल से रिहाई के लिए “जेल रिहाई संघ” का गठन किया है । इस संघ की सबसे बड़ी शिकायत है कि बिना सुनवाई , बिना पेशी उनके परिवार के सदस्यों को लंबे समय तक जेल में कैद रखा जा रहा है । कुछ परिवारों का साफ कहना था कि उन्हें अदालत से बरी कर देने के बावजूद रिहाई नहीं मिल पाती क्योंकि इससे पहले कोर्ट का रिहाई आदेश जेल तक पहुंचे पुलिस दीगर मामलों में लिप्त बना उन्हें फिर अंत हीन कैद काटने मजबूर कर देती है । बीजापुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय भैरमगढ़ में सोमवार को बाजार पारा में दर्जन भर से ज्यादा गांव के ट्राइबल समुदायों ने जेल में फैली व्यवस्थित ढंग से फैली अव्यवस्था दूर करने से लेकर उनके परिजनों की रिहाई के लिए एक दिन का धरना प्रदर्शन किया गया । जनजातीय समुदाय के संघ ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को अपनी पीड़ा से अवगत करवाया गया ।
RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments