बैकुंठपुर -: कोया पुनेम गोंडवाना महासभा (प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़) की महत्वपूर्ण आवश्यक बैठक मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के ग्राम – पिपरिया में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिरुमाल राय सिंह श्याम की अध्यक्षता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह कमरो के मुख्य अतिथि के साथ राष्ट्रीय सचिव तिरुमाल विद्यासागर सिंह श्याम जी के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुई ।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसके अंतर्गत प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ में तत्कालीन प्रदेश सचिव तिरुमाल विजय सिंह राज ओलाड़ी और कोषाध्यक्ष तिरुमाल बनवारी लाल पेन्द्रों जी के व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से प्रदेश कमेटी के दायित्वों के निर्वहन में असमर्थता जताने के कारण बैठक में उपस्थित तिरुमाल विजय सिंह नेताम को प्रदेश सचिव और इंजीनियर क्षितीज सिंह पोया को कोषाध्यक्ष सभी सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।
इस बैठक में नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ – चिरिमिरी – भरतपुर ( MCB ) में नए कार्यकारणी घोषित किया गया जिसमें (MCB) जिला अध्यक्ष तिरुमाल मोहन सिंह परस्ते , जिला सचिव शिवशंकर सिंह मरकाम , जिला उपाध्यक्ष तिरुमाल धन साय सिंह मरकाम , मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष अजित प्रताप सिंह श्याम , ब्लॉक कोषाध्यक्ष राघव प्रताप सिंह मार्को , अर्जुन कुमार कोयलारी ब्लॉक सह – सचिव मनोनीत किये किया । साथ ही कोरिया जिले से भी जिला कमेटी का गठन किया गया जिसके अंतर्गत पूर्व सरपंच गंडतर तिरुमाल राजकुमार सिंह उइके कोरिया जिला अध्यक्ष , अधीन सिंह पोया जिला उपाध्यक्ष , तिरुमाय तारा सिंह कमरो जिला सचिव रपिंद्र सिंह कमरो जिला सह – सचिव कोरिया सभी के सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को महासभा की ओर से सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी । प्रदेश अध्यक्ष राय सिंह श्याम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हल्दी- चावल का टीका लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में महासभा को संबोधित करते हुये तिरुमाल कमरो जी ने कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक सहभागिता अत्यंत आवश्यक है ।

विशिष्ट अतिथि तिरु. श्याम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमरो जी ने कुशल नेतृत्व प्रदान किये हैं आगे भी ऐसे ही इनके मार्गदर्शन की अपेक्षा महासभा को रहेगा ,आज इनके सक्क्षम नेतृत्व के कारण महासभा की पहुँच देश के कई राज्यों तक हुई है , अंत में प्रदेशाध्यक्ष ने आभार प्रदर्शन व सभा का समापन किये गए इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों के गांव के ग्रामीण उपस्थित थे ।।