बीजापुर -: भैरमगढ़ एकलव्य विद्यालय की दो छात्राओं का चयन जेईई और नीट परीक्षा में होने पर विद्यालय के साथ – साथ ट्राइबल समाज में भी खुशी की लहर है । भैरमगढ़ एकलव्य विद्यालय के छात्र – छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करते आ रहे हैं । यहां से कक्षा 12 वीं में एक छात्रा ने प्रदेश में टाप किया है । छात्रा निर्मला कुडियम पिता सुकलू कुडियम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत थी । छात्रा का कक्षा 10 वीं बोर्ड में 80 प्रतिशत एवं कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 71 प्रतिशत रहा है । छात्रा दूरस्थ वनांचल ग्राम धनोरा , जिला बीजापुर की निवासी है । आगे की पढ़ाई पूर्ण कर छात्रा कम्प्यूटर इंजीनियर बनना चाहती है । जेईई एडवांस में क्वालीफाई होने का श्रेय एकलव्य विद्यालय भैरमगढ़ के प्राचार्य जीआर जैन , संस्था के शिक्षक – शिक्षिका एवं कोचिंग संस्थान रायपुर के शिक्षकों को दिया है । छात्रा करीना मरकाम पिता सुरेश मरकाम एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भैरमगढ़ में कक्षा छठवीं से कक्षा 12 वीं तक अध्ययनरत रहीं । छात्रा का कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 82.66 प्रतिशत एवं कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा 85.20 प्रतिशत रहा है । छात्रा ग्राम कोपरा , जिला कोण्डागांव की निवासी है । आगे की पढ़ाई पूर्ण कर छात्रा एमबीबीएस डाक्टर बनना चाहती है । नीट परीक्षा में क्वालीफाई होने का श्रेय एकलव्य विद्यालय भैरमगढ़ के प्राचार्य जीआर जैन , संस्था के शिक्षक – शिक्षिका , माता – पिता एवं कोचिंग संस्थान रायपुर के शिक्षकों को दिया है ।