महासमुंद (योगेश कुमार ठाकुर) -: जनजातीय समाज के लोगो ने किया SP कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया मामला है वर्तमान विधायक विनोद चंद्राकर के चाचा चंद्र पाल चंद्राकर ग्राम बकमा से गुजर रहे थे। उसी समय गांव में गणेश विसर्जन करने गांव वाले जा रहे थे। रास्ता देने के नाम से तू तू में में हुई पर गांव वालो के समझाई पर मामला शांत हो गया था ।
इस बात को लेकर चंद्र पाल(चंदू) ने थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में झूठा लूट की रिपोर्ट लिखानी चाही किंतु चंदू और पुलिस साथ में बकमा गांव जाकर दो लोगो को उठा कर थाना लाए थाना लाते वक्त चंदू ने दो लोगो को खूब पीटा यह काम पुलिस के रहते हुआ ! जीन दो लोगो को पुलिस ने उठाया था उसमे एक नाबालिक जनजातीय समुदाय का बालक था खेमराज ध्रुव 16 वर्षीय उसके साथ भी खूब मारपीट हुआ, इसलिए गांव वाले आक्रोशित होकर एसपी घेराव किए साथ में जनजातीय समाज के लोग भी शामिल हुए 12 तारीख को सुबह 12 बजे से आंदोलन शुरू हुआ SP कार्यालय के सामने किंतु शासन का प्रशासन पर इतना दबाव था की 12 घंटे बाद रात 1 बजे चंदू के ऊपर रिपोर्ट दर्ज हुआ है !

जनजातीय समाज का स्पष्ट कहना है, की जनजातीय बहुत राज्य में भी जनजातीय समाज को 12 घंटे लगते है एक रिपोर्ट लिखाने में इससे समझ आता है। यहाँ की क्या स्थिति है ! जनजातियों के ऊपर कैसे आज सत्ता के दम पर अत्याचार किया जा रहा है !