भानुप्रतापपुर -: ठाकुर जोहारनी पर्व पर ईष्ट पेंन शक्तियों की पारंपरिक रूप से गोंगो अर्चना के पश्चात देवताओं को नए अनाज की बने पकवान चढ़ाया गया । बाद में सभी सगाजनों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया । ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम की आयोजन गोंडवाना समाज भानुप्रतापपुर अंतर्गत सर्किल भानबेड़ा के ग्राम ऊंचपानी में नवाखाई और ठाकुर जोहारनी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे । नवाखानी व ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में आसपास के 10 – 12 गांवों के ग्रामीण सगाजन एकत्रित हुए थे । इस अवसर पर गोंडवाना सर्किल अध्यक्ष हरिचंद्र कौडो , कोषाध्यक्ष काशीराम दर्रो , सर्किल अध्यक्ष रामजी परचापी उपाध्यक्ष समरथ दर्रो सरपंच , भुनेश्व नूरेटी जनपद सदस्य , अंजली ठाकु गौरव तेता , देवेंद्र सलाम , अरविंद दर जयराम एवं ग्रामीण जन गायता , पटे पुजारी मुड़ादार आदि प्रमुख सगाजन उपस्थित थे ।