Saturday, March 15, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभातेरह गांव के जनजातीय समुदाय ने मिलकर बनाया ठाकुर जोहरनी पडुम...

तेरह गांव के जनजातीय समुदाय ने मिलकर बनाया ठाकुर जोहरनी पडुम पर्व

नरहरपुर -: आदिवासी गोंडवाना समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहन कुंजाम ने कहा कि सामाजिक परम्पराओं का निर्वहन करना हम सभी की जम्मेदारी है ! त्योहारों के माध्यम से समाज में एकता बनी रहती है ! इसी कड़ी में नगर पंचायत नरहरपुर के सांसद प्रतिनिधि मुकेश संचेती ने कहा कि सबसे पहले मैं समाज का आभार व्यक्त करता हूं ! जिन्होंने हमें ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम में अपना हिस्सा बनाया और निश्चित रूप से यहाँ की जनजाति समाज सदियों से सभी समुदाय को साथ लेकर सामूहिक काम कर रहा है ! यही कारण कि आज हमलोग इस आयोजन में हमें आमंत्रित कर इतना मान सम्मान दिया गया ! यह समाज में सद्भाव की पहचान है !
ठाकुर जोहरनी के माध्यम से ईष्टदेव को स्मरण कर नए फसल के आने पर नवाखानी मनाया जाता है ! ठाकुर भाव सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डा. लक्ष्मण शुक्ला ने कहा कि वे जनजाति समुदाय पर पीएचडी कर रहे थे ! तब उन्हें यह जानकारी हुई की ठाकुर जोहरनी का तात्पर्य समाज के पूर्वज क्या है ! वहीं शुक्ला ने युवाओं से नशा मुक्त गांव के निर्माण के लिए आह्वान किया ! अपनी प्रकृति संस्कृति के सरक्षण के लिए आगे आने की बात कही ! इसी कड़ी में जनपद सदस्य कुलेश्वरी जुर्री ने समाज की एकजुटता पर बल दिया ! इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के ब्लाक सरंक्षक रामचंद्र नेताम , ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेमसिंह जुर्री , कोषाध्यक्ष प्रह्लाद मंडावी , क्षेत्रीय सचिव अमन मंडावी , सलाहकार आशाराम जुर्री , छेदूराम शोरी , धनीराम विश्वकर्मा, रामकल्लो , छबी सिंह मंडावी , सहित बड़ी संख्या में तेरह गांव के ग्रामीण सगा समाज उपस्थित थे !
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home