नरहरपुर -: आदिवासी गोंडवाना समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहन कुंजाम ने कहा कि सामाजिक परम्पराओं का निर्वहन करना हम सभी की जम्मेदारी है ! त्योहारों के माध्यम से समाज में एकता बनी रहती है ! इसी कड़ी में नगर पंचायत नरहरपुर के सांसद प्रतिनिधि मुकेश संचेती ने कहा कि सबसे पहले मैं समाज का आभार व्यक्त करता हूं ! जिन्होंने हमें ठाकुर जोहरनी कार्यक्रम में अपना हिस्सा बनाया और निश्चित रूप से यहाँ की जनजाति समाज सदियों से सभी समुदाय को साथ लेकर सामूहिक काम कर रहा है ! यही कारण कि आज हमलोग इस आयोजन में हमें आमंत्रित कर इतना मान सम्मान दिया गया ! यह समाज में सद्भाव की पहचान है !

ठाकुर जोहरनी के माध्यम से ईष्टदेव को स्मरण कर नए फसल के आने पर नवाखानी मनाया जाता है ! ठाकुर भाव सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डा. लक्ष्मण शुक्ला ने कहा कि वे जनजाति समुदाय पर पीएचडी कर रहे थे ! तब उन्हें यह जानकारी हुई की ठाकुर जोहरनी का तात्पर्य समाज के पूर्वज क्या है ! वहीं शुक्ला ने युवाओं से नशा मुक्त गांव के निर्माण के लिए आह्वान किया ! अपनी प्रकृति संस्कृति के सरक्षण के लिए आगे आने की बात कही ! इसी कड़ी में जनपद सदस्य कुलेश्वरी जुर्री ने समाज की एकजुटता पर बल दिया ! इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के ब्लाक सरंक्षक रामचंद्र नेताम , ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रेमसिंह जुर्री , कोषाध्यक्ष प्रह्लाद मंडावी , क्षेत्रीय सचिव अमन मंडावी , सलाहकार आशाराम जुर्री , छेदूराम शोरी , धनीराम विश्वकर्मा, रामकल्लो , छबी सिंह मंडावी , सहित बड़ी संख्या में तेरह गांव के ग्रामीण सगा समाज उपस्थित थे !