जगदलपुर (laxman baghel) -: आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला बस्तर के तत्वाधान में संभागीय स्तर मीडिया प्रभारियों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ ! आयोजन स्थान कोया कुटमा भवन जगदलपुर जिला बस्तर में किया गया जिसमें मीडिया से संबंधित जानकारी देते हुए ट्रेनर लक्ष्मण बघेल ने कहा मीडिया का हिंदी मीनिंग माध्यम होता है, मीडिया से रीलेटेड आज के समय मे कई टर्म्स इस्तेमाल होने लगे हैं। जिनका भी इस मीडिया से काफी गहरा ताल्लुक है। जैसे कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया या ऑनलाइन मीडिया या वेब मीडिया के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया !
ट्रेनर (laxman baghel) ने कहा मीडिया की उत्पत्ति वस्तुतः मनुष्य की जिज्ञासु प्रवृति का परिणाम हैं। मानव स्वभवगत ही जिज्ञासु प्राणी है तथा अपने आस पास घटित होने वाली घटनाओं को जानना चाहता है, जिसे व्यापक अर्थो सूचना शब्द से अभिहित किया जाता सकता है। सूचनाओं को सम्प्रेषित करने मेें माध्यम की अनिवार्यता ने ही मीडिया शब्द को जन्म दिया है !
मीडिया के कार्य व भारतीय संविधान में मीडिया की स्वतंत्रता पर भी विस्भातृत जानकारी दिया गया।भारतीय संविधान द्वारा भाषण की स्वतंत्रता पर युक्तियुक्त निर्भर लगाए गए हैं मीडिया के कार्य जैसे – सूचना देना, मनोरंजन प्रदान करना, शिक्षा देना का कार्य है !मीडिया के प्रकार प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया विभिन्न क्षेत्रों में मीडिया की भूमिका हमेशा समस्याओं पर भी गहन चिंतन मंथन किया गया ! मीडिया की भूमिका – यथार्थ सूचना प्रदाता एंजेसी, समाज सेवक के रूप में, राष्ट्रभक्ती के रूप में, सामाजिक समरसता का निर्माता एवं पोषक, सूचक भूमिका, प्रहरी भूमिका, प्रेरक की भूमिका,नेतृत्वकर्ता की भूमिका, सकारात्मक मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है !
निवारक उपाय – संविधान एवं कानूनों के अनुरूप व्यवहार, नियामक संस्थाओं की मजबूत, मूल्य परक पत्रकारिता का विकास, स्वयं नियामक की भूमिका, जनता के साथ प्रयष संवाद होना चाइए !
मीडिया प्रभारी फुलसिंह नाग के द्वारा फोटो एडिटिंग पिक्स आर्ट मोबाइल के द्वारा भी डेमो देते हुए उसकी विस्तृत जानकारी सभी को दिया एवं फोटोशॉप के दो और एप्स की जानकारी भी एडिटिंग के तौर पर करते हुए जानकारी दिया और सभी को एप्स के इंस्टॉल करने की सलाह देते हुए उसकी जानकारी दिया !
गणेश मौर्य के द्वारा भी काइन मास्टर वीडियो एडिटिंग पर वीडियो एडिट करते हुए वीडियो एडिटिंग के संबंध में जानकारी देते हुए वीडियो एडिटिंग कर सभी को ट्रेनिंग दिया गया ! स्वरूप नायक ने आरटीआई के तहत विभिन्न सूचनाओं को इकट्ठा करने की समझाइश देते हुए आरटीआई के आवेदन से लेकर शुल्क व किस प्रकार से अनुच्छेदों का पालन करते हुए जानकारी लेने पर भी अपनी बात रखें !
इसी प्रकार आदिवासी मीडिया को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण किया गया इस दौरान आदिवासी युवा छात्र संगठन के दंतेवाड़ा जिले से मौजूद मीडिया प्रभारी हिडिया मंडावी, कपिल तामो, संतोष मंडावी, विमलेश मंडावी, बीजापुर जिला से अंगद पल्ली, सुनील सुकमा जिले से राजकुमार नाग, नागेश कट्टम, बस्तर जिले से फूलसिंह नाग, समदु बघेल, लोहंडीगुड़ा ब्लॉक से मृत्युंजय कश्यप, पुष्पेंद्र मौर्य, महेंद्र मौर्य, बास्तानार ब्लॉक से कृष्णा कुंजाम, महेश पोयम, जगदलपुर ब्लॉक से परदेसी नाग, तमन कश्यप, बस्तर ब्लॉक से गणेश मौर्य, पेनसिंह, बकावंड ब्लॉक से कविता कश्यप, दरभा ब्लॉक से रामू कुंजाम, जिला लक्ष्मण बघेल, भगवती नेताम, दुष्यंत नागवंशी, सुजीता मांझी, स्वरूप नायक, सुशीला नाग, सावित्री नाग आदि आदिवासी युवा छात्र संगठन बस्तर संभाग स्तर की मीडिया एक्टिविस्ट की मौजूदगी में यह आयोजन संपन्न किया गया !