कोंडागाँव -: गोंडवाना समाज समन्वय समिति क्षेत्र मारी जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ के तत्वाधान के लिंगो पथ क्षेत्र में कई नदियों का उद्गम स्थल अपने खूबसूरत झरनो से लोगों का मन मोह लेने वाला ग्राम कुए मारी में क्षेत्र के 22 गांव की उपस्थिति में “गायता जोहरनी पुनांग पंडुम पर्व” का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नीलकंठ टेकाम संचालक “कोष लेखा” छत्तीसगढ़ शासन, प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मांझी श्री धन्नू राम कुरेटी एवं मानसाय जी कर रहड़ थे ।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री आर.एन. ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, जनपद सदस्य प्रमिला गोटी, सरपंच कोलू मंडावी, सगावती मंडावी, रतिलाल नाग, चैतु पोया, पुनाय गोटा, पटेल कुएमारी, उजियार मंडावी और सामाजिक प्रमुख शंभू जुर्री, सचिव रामनाथ सुरेश नाग, सोपसिंह कावड़े, रामलाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पेसा अधिनियम 1996 नियम 2022 पर परिचर्चा करतद हुए आदिवासी समाज में नवा खाई का चलन एंव 73वें संविधान संशोधन अधिनियम 1993, वन अधिकार मान्यता कानून 2006 पांचवी अनुसूची क्षेत्र पर भी विस्तृत चर्चा हुई । ठाकुर जोहरनी की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मुख्य अतिथि श्री टेकाम जी ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति उत्कृष्ट है, इसे सहेजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने कारण इस क्षेत्र में कुपोषण की दर कम है। युवाओं से अपील किए कि युवा पढ़ाई इतना करें कि वे कलेक्टर तक जरूर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कलेक्टर विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर के समान हैं। जो जब चाहे तब किसी भी क्षेत्र को विकास रूपी उजाला करने की क्षमता रखता है। मारी क्षेत्र छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंचा स्थान में है। साथ ही बॉक्साइट का क्षेत्र होने के कारण भूमिगत जल स्तर बहुत कम है। इसलिए समाज से अपील किए कि इस क्षेत्र में वर्षा ऋतु के जल को शत–प्रतिशत रोकने के लिए छोटे– छोटे तालाब का निर्माण अधिक से अधिक संख्या में करें ताकि पानी की कमी से निजात पा सके आगे श्री आर.एन. ध्रुव जी ने कहा कि गोंडवाना समाज सबसे संगठित समाज है। मजबूत संगठन के बदौलत ही हम देश में लंबे समय तक राज किए। कार्यक्रम स्थल में जाते समय कांकेर से दंतेवाड़ा को जोड़ने वाले लिंगो पथ में ऊपर चंदेली के पास स्थित हजारों साल पुरानी लिंगो सरकी के भी दर्शन किए। लया लयोर द्वारा पारंपरिक होड़जोड़ हूलकी, मांदरी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दिए। इस अवसर पर क्षेत्र के गायता,पटेल, जनपद सदस्य, पंच ,सरपंच एवं समाज के लया लयोर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे !
Лифтинг SMAS – эффективный и безопасный способ подтянуть шею
ультразвуковой smas лифтинг лица [url=http://www.smas-lift.ru/]http://www.smas-lift.ru/[/url].