बलौदाबाजार -: गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन छत्तीसगढ़ ने बलौदाबाजार – भाटापारा जिला कलेक्टर श्री रजत बंसल को महामहिम राष्ट्रपति ,राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से संबधित 7 सूत्रीय समस्याओं का निराकरण करने के लिए बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष बद्री नेताम के नेतृत्व में आवेदन पत्र सौंपा है । इस दौरान बलौदाबाजार जिला प्रभारी मनोज मरावी का दौरान कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा भी किया गया ।
गोंडवाना स्टूटेंट यूनियन ने 6 सितम्बर को सौंपे गए ज्ञापन पत्र के माध्यम से बिन्दुवार समस्याओं का जिक्र कर शीघ्र निवारण करने का निवेदन किया गया है । जिसमें मांग की गई है कि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति सत्र 2018 , 2019 , 2020 , 2021 और 2022 का शीघ्र प्रदान किया जाए साथ ही राजस्थान में छात्र पर हुए हमले अत्याचार के लिए सख्त कार्यवाही कर दोषी को दण्ड तथा पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि की मांग की गई है । छत्तीसगढ़ के कोंडागाँव में चार मृतक छात्रों की सीबीआई जांच समेत स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल में लाटरी सिस्टम बंद की जाए , अनुसूचित जनजाति छात्रों के छात्रवृत्ति के लिए ढाई लाख की निर्धारित प्रक्रियागत आय सीमा की समाप्ति , आकस्मिक स्थापना उर्मिला सिंह को अपने कक्ष में बुलाकर गाली गलौज करने वाली प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास प्रतापपुर खोरमा की अधीक्षिका पूजा गुप्ता की तत्काल नौकरी से बर्खास्तगी व जिला कबीरधाम ( छत्तीसगढ़ ) अन्तर्गत ब्लाक सहसपुर लोहरा में सौ सीटर शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक बालिका छात्रावास की मांग भी की गई है । पत्र में उल्लेखित है कि छात्रों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है । इन समस्याओं को देखते हुए इस तीस दिवस के अन्तर्गत निवारण नही किया जाता है तो गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश व जिला स्तरीय पर आन्दोलन की करेगी साथ ही शासन प्रशासन को इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी की चेतावनी भी दी गई है । उक्ताशय की जानकारी प्रेषित करते हुए युनियन के बलौदाबाजार उपाध्यक्ष विष्णु कुमार ध्रुव ने बताया है कि मौके पर प्रमुख रूप से बलौदाबाजार ब्लाक अध्यक्ष केशव मरकाम , ब्लाक उपाध्यक्ष दानी सोरी , कसडोल ब्लाक अध्यक्ष रविशंकर दीवान , चरौदा ग्रामीण इकाई अध्यक्ष महेश्वर मरावी , बलौदाबाजार महिला प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष दुलेश्वरी मरावी , जिला महासचिव गजेन्द्र छेदैइहा , देवरी ग्रामीण इकाई अध्यक्ष शनि नेताम , उपाध्यक्ष अजय मरावी , बलौदाबाजार जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप नेताम , सदस्य दुर्गेश नेताम , सुखनंदन मरावी व शिवकुमार मरावी मौजूद रहे ।