दंतेवाडा – { छत्तीसगढ़ } सर्व अदिवासी समाज ने अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर 7 सितम्बर बुधवार को कटेकल्याण में विशाल धरना प्रदर्शन और रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा !
इस रैली में ब्लाक के सभी २६ गाँव के लोग एकत्रित हुए थे आदिवासी समाज कि जंगी प्रदर्शन के बाद कलेक्टर के नाम ज्ञापन कलेक्टर के नाम तहसीलदार विजय कोठारी को सोंपा और जिला के सभी समस्याओं को जल्दी निराकरण करने को कहा गया ! सर्व आदिवासी समाज कि मुख्य मांग -:
◆ एकलव्य विद्यालय को फिर से कटेकल्याण में संचालित किया जाए ।
◆ शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षक उपलब्ध कराए जाए ।
◆ पेसा कानून के अनुपालन में ग्राम सभा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण हो
कटेकल्याण में सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को तुरंत अमल में लाया जाए ।
◆ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी- कर्मचारियों का ब्लॉक मुख्यालय में ही रहना अनिवार्य किया जाए ।
◆ ब्लॉक की किसी भी हाई व हायर सेकंडरी स्कूल को स्वामी आत्मानंद स्कूल में परिवर्तन न किया जाए ।
◆ एकलव्य विद्यालय को फिर से कटेकल्याण में संचालित किया जाए ।
◆ शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षक उपलब्ध कराए जाए ।
◆ पेसा कानून के अनुपालन में ग्राम सभा में प्राप्त आवेदनों का निराकरण हो ।
◆ कटेकल्याण में सीएम द्वारा की गई घोषणाओं को तुरंत अमल में लाया जाए ।
◆ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी- कर्मचारियों का ब्लॉक मुख्यालय में ही रहना अनिवार्य किया जाए ।
◆ डीएवी स्कूल के लिए निर्मित भवनों में स्कूल संचालन किया जाए ।
◆ कटेकल्याण मुख्यालय में संचालित पेट्रोल पंप का सुचारू रूप से संचालन किया जाए ।
◆ नक्सल उन्मूलन के नाम पर फर्जी मुठभेड़ में बंद हो और सरकार व्दारा जेल में बंद बंदियों की रिहाई जल्द किया जाए जैसे अनेको मुद्दे थे ।
इस रैली में कटेकल्याण,तुकमपाल ,लखापाल,धनिकरका,टेटम,टेलम,मो