Monday, August 25, 2025
HomeखेलVIDEO: राहुल द्रविड़ ने जडेजा की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट,...

VIDEO: राहुल द्रविड़ ने जडेजा की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- अभी वर्ल्ड कप…

हाइलाइट्स

टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं
भारत 2007 के बाद से खिताब नहीं जीत सका है

नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घुटने की चोट के चलते टी20 एशिया कप से बाहर हो चुके हैं. उनके ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने को खतरा बताया जा रहा है. लेकिन कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जडेजा की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया और कहा कि अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. एशिया कप के मुकाबले इन दिनों यूएई में खेले जा रहे हैं. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार 35 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ इस बाएं हाथ के स्पिनर ने एक विकेट लेने के अलावा एक बेहतरीन रन आउट भी किया था.

कोच राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले कहा, रवींद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है और जाहिर तौर पर वह एशिया कप से बाहर हो गए हैं. मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है. टी20 वर्ल्ड कप अभी दूर है. इसलिए हमें अभी उसके बाहर या अंदर होने के किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. हम देखेंगे कि आगे क्या होता है. मालूम हो कि जडेजा बतौर ऑलराउंडर टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं. इस कारण वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं.

चोट खेल का हिस्सा
राहुल द्रविड़ ने कहा कि चोट खेल का हिस्सा है. हम उसे मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं. ये हमारा काम है कि हम कैसे उसे मैनेज करते हैं. उन्होंने कहा कि रिहैब भी काफी मायने रखता है. उसके बाद देखते हैं कि स्थिति क्या रहती है. मालूम हो कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोटिल हैं. इस कारण वे एशिया कप नहीं खेल रहे हैं. बुमराह की चोट तो अधिक गंभीर बताई जा रही है.

Asia Cup: द्रविड़ ने कहा- तेज गेंदबाज की तबीयत ठीक नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल

रवींद्र जडेजा इससे पहले आईपीएल 2022 के दौरान भी चोटिल हो गए थे और पूरे मुकाबले नहीं खेल सके थे. केएल राहुल भी लंबे समय तक चोट से जूझते रहे और पिछले दिनों जिम्बाब्वे सीरीज से वापसी की.

Tags: Australia, Rahul Dravid, Ravindra jadeja, T20 World Cup, Team india

Source link

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments