शारजाह. कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने आक्रामक बल्लेबाजी करके श्रीलंका को सुपर-4 में जीत से शुरुआत दिलाई है. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया. इससे पहले उसे ग्रुप राउंड में अफगानिस्तान से 8 विकेट से बड़ी हार मिली थी. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 6 छक्के की मदद से 84 रन बनाए. इसके चलते अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया. जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य को 19.1 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. मेंडिस ने 19 गेंद पर 36 जबकि राजपक्षे ने 14 गेंद पर 31 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने तेज शुरुआत की. 6 ओवर के पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के 57 रन था. लेग स्पिनर राशिद खान छठा ओवर डालने आए. कुसल मेंडिस ने इस ओवर में 2 छक्के लगाते हुए 17 रन बटोरे. हालांकि मेंडिस लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक नहीं लगा सके. वे 19 गेंद पर 36 रन बनाकर तेज गेंदबाज नवीन उल हक का शिकार हुए. 2 चौका और 3 छक्का जड़ा. उन्होंने पहले विकेट के लिए पथुम निसंका के साथ 6.3 ओवर में 62 रन जोड़े.
निसंका ने भी दिखाए हाथ
निसंका 28 गेंद पर 35 रन बनाकर ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान का शिकार हुए. उन्होंने 3 चौका और एक छक्का लगाया. 10 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 82 रन था. अब टीम को 10 ओवर में 94 रन और बनाने थे. इस बीच असलंका 8 रन बनाकर असलंका की गेंद पर बाेल्ड हो गए. 13 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 108 रन बनाए थे. 14वें ओवर में नबी ने 11 रन दिए. 15वें ओवर में मुजीब ने कप्तान दासुन शनाका का बड़ा विकेट लिया. उन्होंने 9 गेंद पर 10 रन बनाए. नजीबुल्लाह ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा. ओवर के बाद स्कोर 4 विकेट पर 127 रन था.
गुनातिलका 33 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंका को अंतिम 30 गेंद पर 49 रन बनाने थे. 16वें ओवर में भानुका राजपक्षे ने नवीन उल हक के ओवर में 2 चौका और 1 छक्का जड़ा. ओवर में कुल 18 रन बने. 17वें ओवर राशिद डालने आए. धनुष्का गुनातिलका ने पहली गेंद पर चौका लगाया. हालांकि वे बोल्ड हो गए. इस तरह से श्रीलंका ने 5वां विकेट खो दिया. उन्होंने 20 गेंद पर 33 रन बनाए. 2 चौका और 2 चौका लगाया. वानिंदु हसरंगा ने आते ही चौका जड़ा. ओवर में 11 रन बने.
18 गेंद पर 20 रन बनाने थे
श्रीलंका को अंतिम 18 गेंद पर 20 रन बनाने थे. 18वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजहलक फारुखी ने डाला. हसरंगा ने तीसरी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा. ओवर में 12 रन बने. 19वां ओवर में नवीन उल हक ने डाला. पहली गेंद पर राजपक्षे ने चौका लगाया. दूसरी गेंद पर 2 रन लिया. तीसरी गेंद पर वे बोल्ड हो गए. उन्होंने 14 गेंद पर 31 रन बनाए. 4 चौका और एक छक्का लगाया. चौथी गेंद पर करुणारत्ने ने एक रन लिया. 5वीं गेंद पर हसरंगा रन नहीं बना सके. अंतिम गेंद पर भी रन नहीं बना. हसरंगा 9 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. 3 चौका लगाया. 20वां ओवर फारुखी डालने आए. पहली गेंद पर करुणारत्ने ने चौका लगाकर जीत दिलाई. वे 2 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
गुरबाज ने 6 छक्के जड़े
इससे पहले अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज की 45 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 84 रन की अर्धशतकीय पारी और इब्राहिम जादरान (40 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी से 6 विकेट पर 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. गुरबाज के आउट होते ही अफगानिस्तान की पारी धीमी हो गई. इन दोनों के अलावा नजीबुल्लाह जादरान ने 17 और हजरतुल्लाह जजई ने 13 रन का योगदान दिया.
अंतिम 5 ओवर में सिर्फ 37 रन बने
गुरबाज 16वें ओवर में आउट हुए और टीम अंतिम 5 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर केवल 37 रन ही जोड़ सकी. अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई (13 रन) का विकेट पांचवें ओवर में गंवा दिया था, जिन्हें दिलशान मदुशंका ने बोल्ड किया. फिर गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने 64 गेंद में 93 रन की भागीदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया. पर असिथा फर्नांडो ने गुरबाज को अपना शिकार बनाया, जिससे टीम का स्कोर 2 विकेट पर 139 रन था. गुरबाज ने महीश तीक्ष्णा पर दो और फर्नांडो, वानिंदु हसारंगा डिसिल्वा, दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने पर एक एक छक्के जमाए.
VIDEO: राहुल द्रविड़ ने जडेजा की चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कहा- अभी वर्ल्ड कप…
इब्राहिम जदरान ने 38 गेंद में 2 चौके और एक छक्का जड़ा. वह आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे. अफगानिस्तान का तीसरा विकेट 18वें ओवर में 151 रन के स्कोर पर गिरा. इसके बाद टीम ने 3 विकेट गंवा दिए. राशिद खान (9) ने अंत में एक छक्का जड़ा, लेकिन अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि तीक्ष्णा और फर्नांडो को एक-एक विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Afghanistan, Asia cup, Dasun Shanaka, Rahmanullah Gurbaz, Rashid khan, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 23:10 IST
Процедура от старения шеи и подбородка: используйте SMAS лифтинг
ультразвуковой смас лифтинг [url=https://www.smas-lift.ru/]https://www.smas-lift.ru/[/url].