Friday, March 14, 2025
HomeखेलAsia Cup: द्रविड़ ने कहा- तेज गेंदबाज की तबीयत ठीक नहीं, पाकिस्तान...

Asia Cup: द्रविड़ ने कहा- तेज गेंदबाज की तबीयत ठीक नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल

हाइलाइट्स

तेज गेंदबाज आवेश खान ने नहीं की प्रैक्टिस
जडेजा की जगह अक्षर पटेल हैं टीम में

नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की तबीयत ठीक नहीं है. इस कारण उन्होंने आज प्रैक्टिस नहीं की. उम्मीद है कि वे टूर्नामेंट के बाद के मैचों से पहले ठीक हो जाएंगे. टीम इंडिया (Team India) के कोच द्रविड़ के बयान से साफ है कि आवेश को शायद कल यानी रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) सुपर-4 के होने वाले मैच के लिए प्लेइंग-11 में जगह ना मिले. रवींद्र जडेजा पहले ही बाहर हो चुके हैं. ऐसे में पिछले मैच की तुलना में प्लेइंग-11 में 2 बदलाव तय है. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और ग्रुप राउंड के दोनों मुकाबले जीते हैं.

टीम इंडिया इन दिनों खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल पहले ही चोट के कारण एशिया कप से बाहर चल रहे हैं. 15 सदस्यीय टीम में सिर्फ 3 ही तेज गेंदबाजों को जगह मिली है. ऐसे में कल भाारतीय टीम अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है. आवेश के अलावा बतौर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिली है. भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट लिए थे.

कोहली के प्रदर्शन से खुश हूं
राहुल द्रविड़ से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अब तक कोहली के प्रदर्शन से खुश हूं. उन्होंने कहा कि फैंस विराट कोहली के अच्छे प्रदर्शन को लेकर दीवाने हैं. उनका छोटा सा योगदान टीम के लिए बहुत मायने रखता है. मुझे उम्मीद है कि वह इस अच्छे फॉर्म को जारी रखेंगे. मालूम हो कि कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन बनाए थे. फिर हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ नाबाद 59 रन बनाए थे. इस कारण टीम 190 से अधिक का स्कोर बना सकी थी.

रवींद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया को करारा झटका, घुटने की होगी सर्जरी

इस बीच खबर आई कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. इस पर द्रविड़ ने कहा कि उनके घुटने में चोट आई है. वह मेडिकल टीम की देखरेख में है. अभी वर्ल्ड कप दूर है. ऐसे में उन्हें अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं माना जा सकता है. मालूम हो कि वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. भारत 2007 के बाद से अब तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है.

Tags: Asia cup, Avesh khan, India Vs Pakistan, Pakistan, Rahul Dravid, Team india

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home