Monday, August 25, 2025
Homeभारतशिवमोगा में एक व्यक्ति को चाकू मारने वाले युवक का संबंध पाक...

शिवमोगा में एक व्यक्ति को चाकू मारने वाले युवक का संबंध पाक आतंकी संगठन से: गृह मंत्री ज्ञानेंद्र 

हाइलाइट्स

कर्नाटक के गृहमंत्री ने दी जानकारी
कहा- शिवमोगा घटना की जांच जारी
एक आरोपी के संबंध आतंकी संगठन से

शिवमोगा. कर्नाटक (Karnataka)  के शिवमोगा में एक व्यक्ति को चाकू मारने के मामले में गिरफ्तार चार युवकों में से एक का संबंध पा‍किस्‍तान स्थित आतंकी (Pakistani Terrorist) संगठन से है. यह दावा कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने शनिवार को किया. ज्ञानेंद्र हिंदुत्व के विचारक वी. डी. सावरकर के शिवमोगा में सार्वजनिक स्थान पर पोस्टर लगाने को लेकर हुई हिंसक घटना का जिक्र कर रहे थे, जिसमें चार लोगों ने एक कपड़ा स्टोर के 20 वर्षीय कर्मचारी प्रेम सिंह को कथित तौर पर चाकू मार दिया था. इस सिलसिले में चार लोगों नदीम, रहमान, अहमद और मोहम्मद जबीउल्लाह को गिरफ्तार किया गया.

ज्ञानेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘यदि हम जबीउल्लाह की पृष्ठभूमि को देखें तो इसका मामला बेहद डरावना है. हमें जानकारी मिल रही है कि उसके विभिन्न आतंकवादी समूहों के साथ संबंध हैं. हमें सबूत भी मिल रहे हैं. जल्द ही यह मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दिया जाएगा.’ पुलिस सूत्रों ने कहा कि जब पुलिस ने जबीउल्लाह के फोन की जांच की, तो पता चला कि उसके पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर पहले से ही सख्त गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सक्रिय रूप से आतंकी समूहों के संपर्क में था

हालांकि, यह ज्ञात नहीं है कि जबीउल्लाह कितने समय से सक्रिय रूप से आतंकी समूहों के संपर्क में था. सूत्रों ने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर कुछ और विवरण सामने आ सकते हैं. दक्षिणपंथी संगठनों ने 15 अगस्त को शहर के आमिर अहमद सर्कल में सावरकर और दीनदयाल उपाध्याय के पोस्टर लगाए थे. इसका विरोध करते हुए कुछ मुस्लिम युवकों ने मांग की थी कि उन्हें उसी स्थान पर 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का पोस्टर लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए. इसी बात को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई और अपनी दुकान पर मौजूद प्रेम सिंह को चाकू मार दिया गया.

Tags: Karnataka, Pakistani Terrorist

Source link

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments