Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइमकुख्यात बिंदू सिंह की बीमारी से PMCH में मौत, बिहार-झारखंड अपराध जगत...

कुख्यात बिंदू सिंह की बीमारी से PMCH में मौत, बिहार-झारखंड अपराध जगत का था बड़ा नाम

पटना. बिहार और झारखंड के अपराध जगत (Crime World) में सबसे चर्चित नामों में शुमार रहे कुख्यात बिदू सिंह की मौत (Criminal Bindu Singh Death) हो गई है. अठारह वर्षों से पटना के बेऊर जेल (Beur Jail) में बंद बिंदू सिंह ने शनिवार की शाम पीएमसीएच अस्पताल में अपनी  अंतिम सांस ली. लगभग तीन दशक तक बिहार से लेकर झारखंड (Bihar And Jharkhand) तक आतंक का पर्याय रहा बिंदू सिंह असाध्य रोगों से पीड़ित था. हाल के दिनों में वो कैंसर से जूझ रहा था. स्थिति गंभीर होने के बाद उसे बेऊर जेल से पीएमसीएच में शिफ्ट किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक बिंदू सिंह पर हत्या, अपहरण, रंगदारी समेत सौ के लगभग संगीन अपराध के मामले दर्ज थे. जेल में बंद होने के बावजूद बिंदू सिंह ने लंबे समय तक आतंक का अपना साम्राज्य फैला रखा था. पूर्व में बिंदू सिंह के जेल से फोन कर रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आए थे. बिंदू सिंह भले ही बेऊर  जेल के अंदर था, लेकिन बाहर उसके गुर्गे सक्रिय थे. उस पर रंगदारी न देने पर लोगों की हत्या के भी आरोप लगे थे.

आतंक के पर्याय बिंदू सिंह पर आरोप था कि वो जेल से ही अपना साम्राज्य चलाता था. उसने जेल में रहते हुए अपना नेटवर्क बिहार और झारखंड तक फैला लिया था. बिंदू सिंह को पहले बांकीपुर और बाद में बेऊर जेल में रखा गया था. सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस ने कई बार अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि राजधानी में घटे कई अपराध के पीछे कुख्यात बिंदू सिंह का हाथ है.

बता दें कि वर्ष 2007 में बिंदू सिंह ने पार्क क्लीनिक की संचालक डाॅक्टर संगीता करण को फोन कर उनसे रंगदारी मांगी थी. उस वक्त बिंदू सिंह झारखंड के धनबाद जेल में बंद था. कहा जाता है कि बिंदू सिंह की धमकी के बाद डाॅक्‍टर संगीता करण भयवश विदेश चली गई थीं. साथ ही एक सप्ताह तक वो अपनी क्लीनिक नहीं गई थीं. बिंदू सिंह पर वर्ष 2009 में धनबाद के ही मशूहर कपड़ा व्यवसायी बिहारी लाल चौधरी की हत्या करवाने का आरोप लगा था. हालांकि, बाद में कोर्ट ने उसे इस मामले में बरी कर दिया था.

Tags: Bihar News in hindi, Bihar police, Bindu, Crime In Bihar, Extortion and targeted killing, Patna Police

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home