हाइलाइट्स
डिजिटल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर ‘हॉट टॉपिक’ हैं योगी
गूगल पर राहुल गांधी से ज्यादा सर्च किए जाते हैं योगी
गोरखपुर. चुनावी मैदान हो या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म योगी आदित्यनाथ की ‘रफ्तार’ के आगे विपक्षी पीछे छूटते जा रहे हैं. योगी ने सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि इस बार लोकप्रियता के मामले में भी राहुल गांधी का ‘बस्ता बांध’ दिया है. सोशल मीडिया का राजनीति में क्या महत्व है, सीएम योगी इस बात से बखूबी परिचित हैं. यही वजह है कि योगी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म के ‘महाराज’ बनने की राह पर हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय स्तर पर कितने लोकप्रिय हैं ये किसी से छुपा नहीं है. न सिर्फ यूपी में बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों में योगी को पसंद करने वालों की बड़ी संख्या है. योगी आदित्यनाथ जितना लोकप्रिय आम जनता के बीच हैं, सोशल मीडिया पर बिना किसी पेड प्रमोशन के उनके उतने ऑर्गेनिक फॉलोअर्स भी हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सीएम योगी ने राहुल गांधी को पछाड़ दिया है.
दरअसल, राजनीति के बदलते परिवेश में लोकप्रियता का एक पैमाना सोशल मीडिया पर नेताओं के फॉलोअर्स की संख्या भी है. इस मामले में अब योगी आदित्यनाथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से काफी आगे निकल गए हैं. इस वक्त ट्विटर पर राहुल गांधी के 21.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि योगी आदित्यनाथ के 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं.
युवाओं में बढ़ रही योगी की लोकप्रियता
सोशल मीडिया के जरिए सीएम योगी की आम जनता तक पहुंच किसी अन्य नेता के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ी है. युवा बड़ी संख्या में उनके साथ जुड़ रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान योगी ने चुनावी रैली के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए चुनावी कैंपेन को बखूबी अंजाम दिया था. योगी के किसी भी ट्वीट पर लाइक, रिट्ववीट और कमेंट्स देखकर एक बात साफ है कि लोग उनकी बात से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहते हैं.
गूगल ट्रेंड्स में भी छाए रहे यूपी सीएम
योगी आदित्यनाथ डिजिटल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर ‘हॉट टॉपिक’ हैं. गूगल ट्रेंड्स के आंकड़े भी यही बताते हैं. दिसंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक ‘वेब सर्च’ में योगी आदित्यनाथ लगातार राहुल गांधी पर भारी पड़े हैं. विधान सभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ की खबरें सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Congress leader Rahul Gandhi, Gorakhpur news, Social media, UP news, Yogi government
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 17:31 IST
Насладитесь посвежевшим лицом с помощью SMAS лифтинга
ультразвуковой smas лифтинг лица [url=https://www.smas-lift.ru]https://www.smas-lift.ru[/url].