नई दिल्ली. दासुन शनाका की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम और मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम एशिया कप सुपर 4 के पहले मैच में आमने सामने हैं. यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने लीग स्टेज पर खेले अपने दो में से एक में जीत दर्ज कर सुपर 4 में प्रवेश किया वहीं अफगानिस्तान ने दोनों लीग मुकाबले जीतकर सुपर 4 में एंट्री मारी है.
अफगानिस्तान ने लीग स्टेज के पहले मैच में श्रीलंका पर एकतरफा जीत दर्ज की थी. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अभी तक 2 बार आमने सामने हुई हैं जहां दोनों को एक एक मैच में जीत नसीब हुई है. शारजाह की पिच गेंदबाजों की मददगार है, खासकर स्पिनर्स के.
SMAS лифтинг – эффективное и безопасное улучшение качества дермы
ультразвуковой смас лифтинг [url=https://www.smas-lift.ru]https://www.smas-lift.ru[/url].