झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) को माधुरी दीक्षित के साथ करण जौहर और नोरा फतेही जज कर रहे हैं. यह शो करीब 5 साल बाद आज 3 सितंबर को ग्रैंड प्रीमियर के लिए तैयार है. शो में एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी डांसर हैं. आपको बताते हैं कि इस शो में कौन-कौन से सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं और आप कब और कहां इसका लुत्फ उठा सकेंगे.
शो के प्रोमो वीडियो से टीवी जगत के दिग्गज सितारों की झलक मिली है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. आप मनीष पॉल को शो होस्ट करते हुए देखेंगे जो अपनी चटपटी बातों से आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे. दर्शक आज से ‘झलक दिखला जा 10’ में सेलेब्स के बीच डांस प्रतियोगिता का आनंद उठा पाएंगे.
‘झलक दिखला जा 10’ में हैं कई माहिर डांसर
‘झलक दिखला जा 10’ में आपको नीति टेलर, धीरज धूपर, पारस कलनावत, शेफ जोरावर कालरा, अमृता खानविलकर के अलावा निया शर्मा, गशमीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, फैजल शेख, अली असगर, रुबीना दिलैक नजर आएंगे. इनमें कुछ सेलेब्स माहिर डांसर हैं, जबकि कुछ सितारों को पहली बार दर्शक बड़े मंच पर डांस करते हुए देखेंगे.
टीवी के साथ-साथ ओटीटी पर भी देख सकेंगे शो
दर्शक आज से कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे इस सेलिब्रिटी डांस शो का आनंद उठा पाएंगे. दर्शक ‘झलक दिखला जा 10’ को टीवी के अलावा ओटीटी पर भी देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह शो वूट ऐप और जियो टीवी के सब्सक्राइबर के लिए भी उपलब्ध होगा.
डांस जोड़ियों के बीच होगी टक्कर
‘झलक दिखला जा’ के दर्शक इसके पिछले सीजन से जानते हैं कि शो में सेलेब्स, कोरियोग्राफर्स के साथ टीम बनाकर डांस करते हैं. इस बार भी ऐसी ही होगा. दर्शक वीकेंड पर डांस जोड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखेंगे. इस बार भी शो में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो माहिर डांसर हैं, जिन्हें परफॉर्म करते हुए देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jhalak Dikhla jaa, Madhuri dixit, Nora Fatehi, Rubina Dilaik
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 19:40 IST