Thursday, January 9, 2025
HomeखेलIPL टीम हैदराबाद के बाद पंजाब भी बदलने जा रही है अपना...

IPL टीम हैदराबाद के बाद पंजाब भी बदलने जा रही है अपना कोच, वर्ल्ड चैंपियन को मिल सकती है जिम्मेदारी

हाइलाइट्स

पंजाब की टीम पिछले सीजन में लीग स्टेज से हुई थी बाहर
अब तक सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंचने में हुई सफल

नई दिल्ली. पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन से पहले वर्ल्ड कप विजेता कोच ट्रेवर बेलिस से मुख्य कोच के तौर पर करार करने को तैयार है. न्यू साउथ वेल्स के 59 वर्षीय बेलिस (Trevor Bayliss) आईपीएल से नियमित रूप से जुड़े रहे हैं और हाल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दी थी. पंजाब की (Punjab Kings) उम्मीद इस ऑस्ट्रेलियाई कोच से खिताब दिलाने पर लगी होगी. बेलिस 2019 में इंग्लैंड को पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिला चुके हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सहयोगी स्टाफ के प्रमुख भी थे, जब उसने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता था. पंजाब का प्रदर्शन आईपीएल में संतोषजनक नहीं रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आज ही ब्रायन लारा को नया कोच नियुक्त किया है.

ट्रेवर बेलिस भारत के महान क्रिकेटर अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जिनका अनुबंध बढ़ाया नहीं गया था, क्योंकि उनके 3 साल के कार्यकाल में टीम प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही थी. पंजाब किंग्स आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 2014 में फाइनल में पहुंची है, जिसमें वह कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गई थी. आईपीएल के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘टीम ने ट्रेवर के साथ करार का फैसला किया है, जो इस भूमिका में सर्वश्रेष्ठ हैं और उनका रिकॉर्ड भी इसे बयां करता है. मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है कि टीम उनके मार्गदर्शन में खिताब जीते.’ उनके साथ अनुबंध पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे.

13 बार लीग स्टेज से हुई बाहर
पंजाब किंग्स के ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें, तो टीम आईपीएल के 15 में से 13 सीजन में लीग स्टेज से बाहर हो गई. इससे टीम के प्रदर्शन को समझा जा सकता है. 2008 पहले सीजन में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि 2014 में टीम रनरअप रही. टीम ने टी20 लीग में ओवरऑल अब तक 207 मुकाबले खेले हैं और 93 में जीत हासिल की है. 110 में हार मिली है. यानी टीम 50 फीसदी मुकाबले भी नहीं जीत सकी है.

Asia Cup: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ मुकाबले से तेज गेंदबाज बाहर

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 2013 से 2019 तक जुड़े रहे और 5 बार टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. 2016 में टीम डेविड वॉर्नर की कप्तानी में चैंपियन भी बनी. हालांकि बाद में वॉर्नर भी टीम से बाहर हो गए और केन विलियम्सन को टीम की कमान दी गई. लेकिन टीम उम्मीद के मुताबकि प्रदर्शन नहीं कर सकी थी.

Tags: Anil Kumble, BCCI AGM, IPL, Punjab Kings

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home