Friday, April 18, 2025
Homeक्राइमIGI Airport: CISF ने 45.5 लाख की फॉरेन करंसी के साथ दो...

IGI Airport: CISF ने 45.5 लाख की फॉरेन करंसी के साथ दो यात्री पकड़े, चकमा देकर दुबई उड़ने की थी तैयारी

नई द‍िल्‍ली. दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI International Airport) पर सीआईएसएफ (CISF) टीम ने ऐसे दो भारतीय यात्री को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की जोक‍ि अपने लैपटॉप बैग में फॉरेन करंसी (Foreign Currency) छुपाकर विदेश ले जाने की कोश‍िश में थे. पकड़े गए आरोप‍ियों की पहचान मोशिन खान सैफी और आस‍िम के रूप में की गई है.

सैफी ने दुबई जा रहे आसिम को एयरपोर्ट पर डॉलर और दिरहम से भरा बैग सौंपा था. लेक‍िन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की न‍िगाह से यह नहीं बच पाए. सीआईएसएफ टीम ने दोनों को दबोच लिया. उनके बैग की जांच की गई तो लैपटॉप बैग में छुपाए हुए 56,200 अमेरिकी डॉलर और 3,200 यूएई दिरहम मिले, जिनकी कीमत लगभग 45.5 लाख रुपये आंकी गई है.

टेरर फंड‍िंग मामले में IGI एयरपोर्ट से शख्‍स गिरफ्तार, दुबई से क‍िया गया था ड‍िपोर्ट

सीआईएसएफ के प्रवक्ता सह सहायक इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पांडेय बताते हैं क‍ि दोनों यात्री बृहस्‍पत‍िवार को सुबह करीब 10.15 बजे आईजीआई टर्मिनल 3 पर पहुंचे थे. वहां यात्रियों की निगरानी कर रहे सीआईएसएफ की इंटेलिजेंस टीम ने सी पंक्ति चेक-इन पर खड़े दो यात्रियों की गतिविधियों को संदिग्ध पाया.

इसके बाद एक टीम ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि मोहसिन खान सैफी को विस्तारा फ्लाइट नंबर यूके 899 से दिल्ली से हैदराबाद की यात्रा करनी थी, जबकि असीम को एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 141 से दिल्ली से दुबई की यात्रा करनी थी.

यात्रा शुरू करने से पहले दोनों को सर्विलांस के दौरान देखा गया कि कुछ संद‍िग्‍ध गत‍िव‍िध‍ि कर रह हैं. मोहसिन खान सैफी ने आसिम के साथ अपने एक ट्रॉली बैग का आदान-प्रदान किया. इस पर शक होने के बाद आसिम को उनके सामान की जांच के लिए रैंडम चेकिंग प्वाइंट पर ले जाया गया. एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके लैपटॉप बैग की जांच करने पर, कुछ फॉरेन करंसी छिपाने की संदिग्ध छवि नजर आई.

इसके बाद बैग की जांच करने पर लैपटॉप बैग में लैपटॉप रखे जाने वाले पॉकेट के बीच में फॉरेन करंसी छुपाए हुए मिले. इसमें कुल 56,200 अमेरिकी डॉलर और 3,200 यूएई दिरहम मिले. दोनों इतनी बड़ी मात्रा में फॉरेन करंसी ले जाने के लिए कोई वेर‍िड डॉक्‍यूमेंट भी पेश नहीं कर पाए. इसके बाद उन्हें कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया.

Tags: CISF, Crime News, Delhi news, IGI airport

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home