हाइलाइट्स
BMW कार यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी
टुकड़ों में मिला ड्राइवर का शव
BMW कार के उड़े परखच्चे
ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शनिवार दोपहर में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार असंतुलित होकर यमुना एक्सप्रेसवे से करीब 20 फीट नीचे जाकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है. घटना थाना दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास की है. बताया जा रहा है कि मृतक हरियाणा के रहने वाले हैं.
घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनटर पर हरियाणा का रहने वाला भरत अपने दोस्त गौरव के साथ BMW स्पोर्ट्स कार से आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे से जा रहा था. BMW कार अभी गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से 20 फीट नीचे जा गिरी. इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
UP: 16 करोड़ के एक इंजेक्शन से बचेगी इस मासूम की जान, माता-पिता ने लगाई मदद की गुहार, जानिए बीमारी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घायल शख्स को इलाज के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसा इतना भीषण था कि बीएमडब्ल्यू कार के परखच्चे उड़ गए. कथित तौर पर घटना के समय कार की रफ्तार काफी अधिक थी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BMW, Greater noida news, Noida Police, Road Accidents, UP news, Yamuna Expressway
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 14:54 IST