नई दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 2 लड़कियों को उनकी ट्यूशन टीचर द्वारा पीटने के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को नोटिस जारी किया है. डीसीडब्लू को दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में उनके ट्यूशन टीचर द्वारा 6 साल और 8 साल की 2 बहनों की बेरहमी से पिटाई (Brutal Beating) करने की शिकायत मिली थी. बच्चों के पिता ने आयोग को सूचित किया कि उनकी दो बेटियां अपने पड़ोस के एक शिक्षक से ट्यूशन पढ़ती हैं.
दिल्ली में मनचले द्वारा लड़की को गोली मारने का मामला, आयोग ने पुलिस पर उठाए सवाल
पीड़ित बच्चियों के पिता शिकायतकर्ता ने बताया कि 31 अगस्त, 2022 की शाम को जब वे ट्यूशन से लौटे तो वे जोर-जोर से रो रहे थे और एक लड़की बेहोश भी हो गई. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर उनके ट्यूशन टीचर ने उन्हें बेरहमी से पीटा था. उन्होंने कहा कि शिक्षक ने उन्हें एक कमरे के अंदर बंद कर दिया और प्लास्टिक के पाइप से उनकी पिटाई कर दी. उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे और लड़कियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया.
आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने आरोपियों की गिरफ्तारी की स्थिति के साथ एफआईआर की कॉपी भी मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस को इस मामले में की गई कार्रवाई रिपोर्ट 06 सितंबर तक उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.
डीसीडब्ल्यू अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह एक भयावह घटना है और लड़कियों को लगी चोटें बहुत परेशान करने वाली हैं. एक शिक्षिका इन छोटी बच्चियों को इतनी बेरहमी से कैसे पीट सकती है. जाहिर है मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मामले में सख्त कार्रवाई की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: DCW, Delhi Commission for Women, Delhi Crime News, Delhi police, Swati Maliwal
FIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 18:35 IST
[url=https://natjazhnye-potolki-cena.kiev.ua]potolki natjazhnye kiev[/url]
Как водворить в квартиру свой в доску лапами ПОЛИВИНИЛХЛОРИДНЫЙ сетконатяжной фальшпотолок изо готового комплекта? Какой-никакие потребуются инструменты без- попавшие в течение комплект. Какие будут трудности?
natjazhnye-potolki-cena.kiev.ua