VIDEO | Bhatar Tera Kamjor Hai | Pawan Singh, Priyanka Singh | Chandani Singh | Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के जरिए पहचान बना चुके पवन सिंह (Bhojpuri Star Pawan Singh) आए दिन ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वैसे तो वे हाल में कई नए गानों को लॉन्च कर चुके हैं जो मिलियन क्लब में शामिल हैं. इसी बच उनका एक नया सॉन्ग आया है जिसमें वे भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandni Singh) के साथ पर परफोर्म करते दिख रहे हैं. दोनों स्टार्स पर फिल्माया गया ये गाना भोजपुरी का स्पेशल नंबर है और इसका टाइटल है ‘Bhatar Tera Kamjor Hai….’
‘Bhatar Tera Kamjor Hai’ में पावर स्टार के साथ चांदनी सिंह अपने सिजिलिंग अवतार से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. अब तक वे कई गानों में अरविंद अकेला कल्लू के साथ सादगी भरे रूप में दिखीं लेकिन नए गाने में उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला है. वीडियो में एक्ट्रेस आइटम गर्ल बन पवन सिंह के साथ काफी सेंसुअस डांस मूव्स करते देखी जा सकती हैं. गाने में जब एक्ट्रेस किसी इवेंट में अपने लटके-झटके वाला डांस दिखाती हैं तो पवन सिंह उनके काफी क्लोज आने की कोशिश करते हैं और इस नजारे पर हर किसी की नजरें होती हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देखते ही बनता है और इसमें अपने हुस्न का जलवा हर किसी के दिलों की धड़कनें बढ़ा रही हैं.
वीडियो में चांदनी सिंह के लुक्स खूबसूरत हैं और उनका ये बोल्ड अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. ‘Bhatar Tera Kamjor Hai’ को आज DRJ Records Bhojpuri के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसे पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर पेश किया है जबकि चांदनी पर फिल्माया गया है. गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे हैं और छोटे बाबा इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं. इससे पहले पवन सिंह का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gaana) ‘बिंदिया लिलार के’ (Bindiya Lilaar ke) के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसमें वे एक्ट्रेस गरिमा परिहार (Bhojpuri Actress Garima Parihar) की खूबसूरती देखकर फिदा हो गए थे. इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है और इसमें एक्ट्रेस का सादगी भरा लुक मानो एक स्वर्ग की एक अप्सरा की तरह है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhojpuri, Pawan singh, Pawan singh new song
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 16:02 IST