पटना. पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के पांच विधायकों के बीजेपी में जा मिलने के बाद दोनों पार्टियों के बीच सियासी तलवार खिंच गई है. जेडीयू और बीजेपी (JDU And BJP) के नेताओं के बीच इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जेडीयू के नेताओं का कहना है कि मणिपुर में धन-बल का खेल हुआ है. इस पर जवाब देते हुए बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा (LOP Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि जिनको धन-बल की पूरी जानकारी है या जिनको अनुभव है वही इस तरह का बयान दे सकते हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमएम) के सदस्यों को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल कराया गया, उसमें क्या हुआ.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज पूरी जेडीयू आरजेडी के साथ सम्मिलित हो गई, इसमें कौन सा बल लगा है. जरा उनसे पूछिए कि 43 विधायकों वाली जेडीयू, 79 विधायकों वाले के साथ कैसे प्रवेश कर गई, इसमें कौन सा उसमें कौन सा बल लगा. नेता विपक्ष ने कहा कि मणिपुर को कहां देख रहे हैं, बिहार को देखें जहां इनकी ‘पलटूराम’ की छवि से ‘कुर्सी कुमार’ की नीति और नियति से उनके ही विधायक सशंकित हैं और वो कतई गौरवान्वित महसूस नहीं कर रहे हैं. उनको लग रहा है कि हमलोगों का अस्तित्व खत्म करने पर लग गए हैं. अभी तो इनके दल (जेडीयू) से बहुत सारे लोग भागेंगे क्योंकि जो अपनी विश्वसनीयता बचा नहीं सके उस दल में लोगों को रहने का कैसे मानसिकता हो सकती है.
विजय सिन्हा ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के सदाचार और भ्रष्टाचार के बयान पर कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता से पहले समझ लें कि सदाचार किसको कहते हैं, और भ्रष्टाचार किसको कहते हैं. गठबंधन जिसके साथ कर के आए थे, जिसके विरोध में लड़ाई लड़े थे, आज उसके साथ जाकर मिल गए. उन्होंने कहा कि जेडीयू में बहुत से नेता बेहद थके-थके से महसूस कर रहे हैं. जिन लोगों ने अपना खून-पसीना बहाकर उस अराजकता के विरोध और भयावह माहौल से बिहार को निकाला था, उनके साथ धोखा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दर्द देखा नहीं और ना ही संघर्ष किया है. सब बदलते रहे, मंत्री बदलते रहे, लेकिन वो मुख्यमंत्री बने रहे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के पथ पर बढ़ चुकी है, और राष्ट्र के हित में काम कर रही है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास लेकर चल रहा है. उन्होंने विश्वास खो दिया है इसलिए अभी और करामात होगा. बहुत लोग भागेंगे. राष्ट्रवाद के साथ चलेंगे. अभी घबराने की जरूरत नहीं है अभी तो प्रारंभ हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करने पर नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि देश के अंदर लोकतंत्र की खूबसूरती है हर व्यक्ति प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बन सकता है, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बन सकता है, मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बन सकता है, यही भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है. जो अपने राज्य में विश्वास खो चुके हैं, अपने ही लोगों के विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं वो देश के विश्वास पर कितना खरा उतरेंगे यह समय बताएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Lalan Singh
FIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 17:02 IST