Saturday, April 19, 2025
Homeभारतबिहार: शहीद सुधांशु को दी गई अंतिम सलामी, लद्दाख के गलवान में...

बिहार: शहीद सुधांशु को दी गई अंतिम सलामी, लद्दाख के गलवान में पोस्टेड था बांका का लाल

हाइलाइट्स

बांका के सपूत शहीद सुधांशु की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी
लद्दाख के गलवान में तैनात थे सुधांशु कुमार, विधायक भूदेव चौधरी ने श्रद्धांजलि दी

बांका. लद्दाख के गलवान में तैनात सैनिक सुधांशु कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार की देर रात रजौन के सकहरा गांव लाया गया. बांका के लाल शव पहुंचने के साथ ही लोगों की भीड़ एक झलक पाने लिये उमड़ पड़ी. सुबह से ही आसपास के लोगों की भीड़ के साथ ही स्थानीय पदाधिकारी भी सुधांशु को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान लोग सुधांशु के शव के साथ नायक सूबेदार मुकेश कुमार के नेतृत्व में जवानों की टुकड़ी भी आयी थी जिसने सलामी दी.

इस दौरान क्षेत्र के हज़ारो लोगो ने सुधांशु को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी रहे थे तो वहीं पूरा परिवार बदहवास पड़ा हुआ था. पिता राजेश चौधरी सहित अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल होते जा रहा था तो ग्रामीण परिजनों को दिलासा देते दिख रहे थे. क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी सहित स्थानीय पदाधिकारी भी सुधांशु को श्रद्धांजलि दी.

इस बाबत सुधांशु के शव के साथ आये नायक सूबेदार मुकेश कुमार ने बताया कि सुधांशु कुमार की ड्यूटी के दौरान ही शहादत हुई है जो देश के लिये उनका सर्वोच्च बलिदान है. वहीं क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी ने सुधांशु को बहादुर बच्चा बताते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद रखने वाला बताया.

पिता राजेश चौधरी ने बताया कि मेरा बेटा सीमा की रक्षा के दौरान जख्मी हो गया था जिसके बाद इलाज के दौरान वे शहीद हो गए. श्रद्धांजलि देने के बाद सुधांशु का शव अंतिम संस्कार के लिये सेना के वाहन से भागलपुर ले जाया गया. इस दौरान क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ देशभक्ति के गीतों के बीच नम आंखों से विदाई दी.

गौरतलब है कि रजौन के सकहरा के राजेश चौधरी के इकलौते पुत्र सुधांशु कुमार की नियुक्ति 2020 में ही आर्मी में वायरलेस ऑपरेटर के तौर पर हुई थी जो वर्तमान में लद्दाख के गलवान में तैनात थे. बीते 21 अगस्त को कर्तव्य के दौरान जख्मी हो गए थे और उनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था. मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Tags: Galwan, Indian army, Laddakh

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home