जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब जिम्बाब्वे ने वनडे में मेजबानों को उनके घर में जाकर शिकस्त दी है. जिम्बाब्वे की इस ऐतिहासिक जीत में ऑलराउंडर रेयान बर्ल का अहम योगदान रहा जिन्होंने अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से कंगारुओं को एक के बाद एक शिकार किया. बर्ल ने 3 ओवर में 10 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिनमें विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे.