Wednesday, January 8, 2025
Homeराज्यअलीगढ़ में लंपी स्किन बीमारी का प्रकोप, अब तक 4099 मवेशी संक्रमित,...

अलीगढ़ में लंपी स्किन बीमारी का प्रकोप, अब तक 4099 मवेशी संक्रमित, 41 पशुओं की मौत

हाइलाइट्स

लंपी वायरस नाम की बीमारी गोवंश व भैसों में तेजी से देखने को मिल रही है.
जिले भर में हो रहा है वैक्सीनेशन अभियान.

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

अलीगढ़. लंपी स्किन वायरस की गंभीर बीमारी खास तौर से गोवंश व भैसों में अलीगढ़ (Aligarh) में भी देखने को मिल रही है. लंपी वायरस (Lumpy Virus) ने जिले में भी तेजी से पैर पसार दिए हैं और यही वजह है कि अब तक जिले भर के अलग-अलग 126 गांव में 4099 पशु वायरस संक्रमण बीमारी से जूझ रहे हैं. अब तक लंपी वायरस की बीमारी से 41 पशुओं ने दम भी तोड़ दिया है. इस वायरस को तेजी से फैलते हुए देख पशु चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है और बीमार गोवंश पर नजर बनाते हुए इलाज भी कर रहा है.

दरअसल इन दिनों लंपी वायरस नाम की बीमारी गोवंश व भैसों में तेजी से देखने को मिल रही है. जिससे कई राज्य और जिले ग्रस्त हैं अब इसका असर बिजनौर जिले में भी देखने को मिल रहा है.अलीगढ़ जिले के 126 गांव में 4099 गोवंश लंपी बीमारी की चपेट में है और अब तक 41 पशु की मौत हो चुकी है. जबकि 650 पशु ठीक हो चुके हैं.

पशु चिकित्सा विभाग की टीम पहुंच गई है और वहां पर सभी बीमार पशुओं को अलग कर दिया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. जबकि 30 हजार से अधिक पशुओं का टीकाकरण भी हो चुका है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.पी सिंह ने बताया कि लंपी से अब तक 4099 पशु प्रभावित हो चुके हैं जबकि 84,577 पशुओं को संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि अब तक 38 सैंपल जांच के लिए मथुरा भेजे गए थे जिसमें से 12 पॉजीटिव केस पाए गए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कुल 38 टीमें अब तक 30 हजार पशुओं को वैक्सीनेशन लगा चुकी हैं. प्रत्येक ब्लॉक में तीन तीन टीमें घर-घर जाकर टीकाकरण के काम में जुटी है.

मच्छर और मक्खी के काटने से फैलती है बीमारी
लंपी बीमारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और रिकवरी भी जल्दी हो रही है. लंपी स्क्रीन डिसीज पशुओं को होने वाली एक वायरल बीमारी है. यह पोस्क वायरस से मवेशियों में मच्छर और मक्खी के जरिए एक से दूसरे में फैलती है. पशुओं के शरीर पर जख्म नजर आने लगते हैं. पशु खाना कम कर देता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी घटने लग जाती है. इस बीमारी की शुरुआत में पशु 2 से 3 दिन तक हल्का बुखार रहता है. उन्होंने अपील की है कि पशुपालक बीमार पशुओं का सरकारी चिकित्सालय में ही उपचार कराएं.

Tags: Aligarh news, CM Yogi, Indian Veterinary Association, Lumpy Skin Disease, UP news

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home